शारीरिक शिक्षा एवं योग विभाग का साझा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रामगढ़। राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में 11 फरवरी को शारीरिक शिक्षा एवं योग विभाग के द्वारा सोशल अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें शारीरिक शिक्षक समेत सभी विद्यार्थी अपने हाथ में पोस्टर एवं बैनर लेकर स्लोगन के साथ नारा लगाते हुए बूढ़ा खूखरा गाँव में सबको योग एवं शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन करके जागरुक किया ।
कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए व्याख्याता सुरजीत भकत, संजय राय चौधरी, अमन वर्मा एवं प्रदीप रजक ने समस्त ग्रामीणों को फिट एवं निरोग रहने के लिए टिप्स दिए । वहीं दूसरी ओर मनोविज्ञान एवं राजनीति शास्त्र विभाग के द्वारा रिसर्च मेथडोलॉजी विषय पर कराये जा रहे तीन दिवसीय सामूहिक ऑनलाइन कार्यशाला का समापन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । कार्यशाला के अंतिम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. राजू एम. महतो,असिस्टेंट प्रोफेसर पांडिचेरी विवि, पुदुचेरी, डॉ. चन्द्रवती निराला, असिस्टेंट प्रोफेसर, टिकमगढ़, मध्य प्रदेश एवं प्रो. डॉ. मीरा जयसवाल, रांची विवि झारखण्ड ने अपने वक्तव्यों द्वारा सभी प्रतिभागियों को लाभान्वित किया । डॉ. राजू महतो ने प्लेजरिजम एवं संदर्भ सूची से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी । डॉ. चन्द्रवती निराला ने प्रतिभागियों के साथ रिसर्च पेपर और रिसर्च आर्टिकल से संबंधित सभी सूक्ष्म जानकारी साझा की । प्रो. डॉ. मीरा जयसवाल ने सम्पूर्ण रिसर्च प्रक्रिया पर अपना विस्तृत वक्तव्य साझा किया । कार्यक्रम का संचालन मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ स्मृतिकना घोष द्वारा किया गया जिसमें राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम प्रकाश, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नीलम रूण्डा, अंजली प्रिया और महेश भगत की समान रूप से भागीदारी रही। तकनीकी सहयोग डॉ. संजय और प्रेमचंद महतो द्वारा प्राप्त हुआ। 9 फरवरी से 11 फरवरी तक चल रहे इस कार्यशाला का समापन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ एंजेला एस कुजूर के द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।