Breaking News

जनजातीय समाज मूलधारा से जुड़ कर विकासात्मक लक्ष्य प्राप्त करें: अर्जुन मुंडा

जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्लीजनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने मंत्रालय के वर्ष 2021-22 से लेकर 2025-26तक के मंत्रालय के कार्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।श्री मुंडा आज दिल्ली स्थित अपने आवास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय कार्य मंत्रालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय समाज के समग्र विकास की दृष्टि से कार्य प्रारम्भ हुआ है।


श्री मुंडा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के इस वर्ष में हमारा संकल्प है कि जनजातीय समाज मूल धारा से जुड़कर विकासात्मक लक्ष्य प्राप्त करे।प्रधानमंत्री के विजन को ध्यान में रखते हुए जनजातीय कार्य मंत्रालय एक लक्ष्य निर्धारित कर रहा है ताकि जनजातीय गांवों का सीधा विकास हो।
उन्होंने कहा कि नये उत्साह और नये लक्ष्य के साथ 36,428 जनजाति बहुल गांवों के एकीकृत विकास के लिए चिह्नित किया गया है।शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, पोषण और रोजगार को ध्यान में रखकर आगामी योजनाओं का क्रियान्वयन होगा।
माननीय प्रधानमंत्री के विकास मंत्र को अपनाकर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास को मूल मानकर हम लोग जनजातीय समाज के विकास की रणनीति तैयार कर रहे हैंं। प्रधानमंत्री आदर्श आदी ग्राम योजना हमारी एक महत्वाकांक्षी योजना है।जिसमें हम TRIFED के माध्यम से सीधे जनजातीय गांवों में विकास का लक्ष्य पूरा करेंगे।