Breaking News

अग्रवाल सम्मेलन ने समाज के चार होनहार बच्चों को दी बधाई

रामगढ़ की बेटी खुशबू कुमारी को मिला गोल्ड मेडल

तीन बच्चों ने पास किया चार्टर्ड एकाउंट्स

रामगढ़।अग्रवाल सम्मेलन ने अपने समाज के चार होनहार छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए बधाईयां दी । अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश पटवारी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि शहर के गोला रोड के रहने वाले अशोक अग्रवाल की पुत्री मुस्कान अग्रवाल, अग्रसेन पथ निवासी सावर गर्ग की पुत्री वर्षा अग्रवाल एवं बिजुलीया निवासी अजय अग्रवाल के पुत्र अनिकेत अग्रवाल ने चार्टर्ड एकाउंट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।


श्री पटवारी ने कहा गोला रोड निवासी विनोद कुमार पंकज की बेटी खुशबू कुमारी ने शिक्षा के क्षेत्र में गोल्ड मेडल प्राप्त कर रामगढ़ का नाम रोशन किया है। झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में खुशबू कुमारी को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया है। खुशबू ने रांची विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र विषय में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। खुशबू ने नेट की परीक्षा में भी सफलता हासिल किया है।
परिवार बच्चों की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।इन सफलताओं पर रामगढ़ के समाजसेवियों ने उन्हें बधाई दिया है जिसमें प्रसिद्ध समाजसेवी तिलक राज मंगलम, बिमल बुधिया, मनीस अग्रवाल, विष्णु पोद्दार, गोविंद लाल अग्रवाल, डॉ एके बरेलिया, मिली अग्रवाल, श्यामसुंदर परशुरामपुरिया, कमल बगड़िया,गोविंद मेवाड़,सुरेश बोदिया, बनवारी लाल,विनोद कुमार पंकज, नानूराम गोयल, महेश बंसल, सुरेश बगड़िया, आनंद अग्रवाल, ईंदर अग्रवाल, बालकृष्ण जालान, दयानंद शर्मा,महावीर बरेलिया, रमेश अग्रवाल,अशोक अग्रवाल, राजेंद्र पिलानिया, शंकरलाल अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, संजीव बेरलिया,मीनू बगड़िया, रीना मोदी, श्वेता अग्रवाल, श्याम शर्मा आदि अनेको ने बधाईयां दी।