रांची । ढुकु सामाजिक समावेश की ओर एक पहल की ओर बढ़ता ढुकु आदिवासी समाज में एक सामाजिक मान्यता प्राप्त व्यवस्था जिसके अंतर्गत एक महिला और एक पुरुष साथ रह सकते हैं । उनके बच्चे भी हो सकते हैं, बस इन महिलाओं और उनके बच्चों को किसी भी तरह का अधिकार नहीं नहीं, वैवाहिक नही ,संपत्ति का अधिकार नहीं ,घर में ना ही समाज में। इस मुद्दे को लेकर ढुकू विवाह कार्यक्रम का आयोजन 12 फरवरी से कराया जा रहा है । जो मार्च तक चलेगा । सामुदायिक विवाह कार्यक्रम कार्यक्रम को लेकर निमित्त एनजीओ की सचिव निकिता सिन्हा ने बताया कि एक सार्थक पहल है और करीब 1320 महिलाओं की सामूहिक विवाह कराई जानी है। लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए कई हिस्सों में विभिन्न प्रखंडों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। खूंटी और गुमला जिला के प्रखंडों में यह किया जाएगा। मुख्य रूप से मुरहू, कर्रा, बसिया ,प्रखंडों को शामिल किया गया है। निकिता सिन्हा ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले 5 सालों से कर रही हैं। कोविड के कारण थोड़ा सा कार्यक्रम रुक गया था। लेकिन 12 – 13 फरवरी 2022 रविवार को खूंटी के फुटबॉल स्टेडियम से सुबह 10:00 बजे से ढुकु विवाह कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।