रामगढ़ । ओंकार आई हॉस्पिटल में18 लोगों का मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण किया गया। जहां मरीजों को रहना ,खाना ,चश्मा ,दवाई इत्यादि सभी की सुविधा डिवाइन ओंकार मिशन संस्था के द्वारा उपलब्ध कराई गई। इन मरीजों का भुरकुंडा के सतबहिनी मंदिर प्रांगण में निशुल्क जांच शिविर लगाकर मरीजों को चिन्हित किया गया था। बृहस्पतिवार को इनका आंखों का ऑपरेशन रांची के सुप्रसिद्ध डॉक्टर नवीन कुमार, डॉ इफ्तिखार आलम, नेत्र सहायक पी मोहन्ता, सुरती, गीता, पूजा ,बिरसा और डिवाइन ओंकार मिशन के तमाम सहयोगियों के द्वारा सहयोग कर इस ऑपरेशन शिविर को संपन्न कराया गया।ऑपरेशन के उपरांत डॉक्टर इफ्तिखार आलम के द्वारा सभी मरीजों की जांच की गई और सभी मरीजों को चश्मा दवाई देकर सम्मान के साथ विदाई दी गई ।
ओंकार अस्पताल 1995 से अभी तक तकरीबन 16000 मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन कर समाज सेवा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है ।
डिवाइन ओंकार मिशन संस्था के संस्थापक श्री तरसेम लाल नागी सह संस्थापक श्रीमती सुमित्रा लाल नागी और संस्था के तमाम दानदाताओं और सहयोगियों को रामगढ़ वासियों की ओर से बहुत बहुत शुभकामनाएं ।