Breaking News

होटल में घुसा अनियंत्रित ट्रक, होटल ध्वस्त

भुरकुंडा (रामगढ़) : भुरकुंडा मतकमा चौक पर बीती रात एक अनियंत्रित ट्रक एक होटल में घुस गया। जिससे होटल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। मिली जानकारी के बीती रात लगभग एक बजे अनुसार रामगढ़-पतरातू फोरलेन पर सीमेंट लदा ट्रक जेएच 09 एएल 1814 पतरातू से रामगढ़ की ओर जा रहा था। जो अनियंत्रित होकर मतकमा चौक स्थिति केसर महतो की होटल से जा घुसा।

घटना में होटल बुरी तरह क्षतिग्रस्त  हो गया है। होटल संचालक को एक लाख रूपये से उपर का नुकसान हुआ है।

सुुुबह जेसीबी की सहायता से ट्रक को बाहर निकाला गया।भुरकुंडा पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।