Breaking News

विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर अंबाटोला एवं चेलंगदाग के बीच हहारो नदी पर पुल निर्माण का रास्ता साफ

बड़कागांव संवाददाता

बड़कागांव प्रखंड के आगों पंचायत के अंबाटोला एवं चेलंगदाग के बीच हहारो नदी पर पुल के निर्माण का रास्ता लगभग साफ हो गया है। जल्द ही ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल विभाग द्वारा उक्त पुल निर्माण हेतु निविदा प्रकाशित की जाएगी| विधायक अंबा प्रसाद ने बताया कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में कई पुलों के निर्माण के लिए लगातार लगी हुई थी ।इसी कड़ी में हहारो नदी पर पुल निर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है ।जल्दी निविदा की प्रक्रिया शुरू कर काम को धरातल पर उतारा जाएगा |
ज्ञात हो कि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल हजारीबाग के अधिकारियों की टीम ने उक्त नदी पर पुल निर्माण का निरीक्षण एवं संभाव्यता प्रतिवेदन बनाकर विभाग में भेजा था |
प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त होने के मौके पर अंबा प्रसाद ने बताया कि इस पुल के निर्माण हो जाने से बड़कागांव प्रखंड के ग्राम अंबाटोला, चेलंगदाग, फटरियापानी, झीकझोर, बोटका, सुखलकटवा, बुंडू, लोहरसा, पचडा, बटुका, लुकइया, सिंगारसराय आगो समेत कई गांवों के हजारों लोग लाभान्वित होंगे|