बड़कागांव संवाददाता
शरारती तत्वों के द्वारा सोसल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज भेजने को लेकर पुलिस की ओर से गंभीरता दिखलाई जा रही है। ताकि क्षेत्र में हमेशा शांति बना रहे। मामले को लेकर बड़कागांव पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी एसडीपीओ अमित कुमार सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है। पकड़े जाने वालों पर साइबर क्राइम एक्ट के तहत चिन्हित आरोपी पर कार्रवाई करते हुए को निश्चित तौर पर उसे जेल भेजा जाएगा ।