खरवार जाति के अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की वर्षों का मांग पूरा हुआ

बड़कागांव संवाददाता

बड़कागांव (हजारीबाग) : खरवार जाति के सभी उपजाति को अनुसूचित जाति से अनुसूचित जनजाति में शामिल करने पर बड़कागांव खरवार भोक्ता समाज संघ ने खुशी जाहिर की है। इसके लेकर संघ के प्रखंड अध्यक्ष जागेश्वर गंजू की अध्यक्षता में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। संचालन रमन गंजू ने किया।लोगों ने मांग पूरी होने पर ढोल मंजीरे के थाप पर एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर नाच गाकर बधाई दी।वहीं मांग पूरी होने पर खरवार भोक्ता विकास संघ के बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष जागेश्वर गंजू ने कहा कि यह वर्षों से चला आ रहा हमारे समाज के आदिवसीयत की मांग को पूरा किया गया है।अनुसूचित जनजाति में शामिल करने पर हम खरवार समाज के लोग काफी खुश है और इसके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं जनजातीय कार्य मंत्रालय अर्जुन मुंडा को पूरे खरवार समाज की ओर से आभार व्यक्त करता हूँ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से एतवा गंझू,मैनेजर गंझू,गोवर्धन गंझू,शिवनाथ गंझू,रविंद्र गंझू,ननकू गंझू, तेतर गंझू,सुगमबर गंझू, विनोद गंझू,रमेश गंझू,दिनेश्वर गंझू,बुधराम गंझू,दशरथ गंझू,दिनेश गंझू,बाबूलाल गंझू,धनेश्वर गंझू,गोपाल गंझू, उमेश गंझू,गणेश गंझू सहित कई महिला पुरुष शामिल थे।