बरकाकाना (रामगढ़) : बीते एक फरवरी को तेलियातू से लापता लगभग 10 वर्षीय सुमित कुमार महतो का पता चल गया है। सुमित दुमका के चाइल्ड होम में है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये परिजनों ने बच्चे की पहचान कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार एक फरवरी की शाम को सुमित ट्यूशन पढ़ने निकाला और बरकाकाना स्टेशन से चोपन-बरवाडीह-गोमो ट्रेन में बैठकर गोमो चला गया। वहां से वह जयनगर एक्सप्रेस पर सवार हो गया। जसीडीह में आरपीएफ के जवानों ने बच्चे को अकेला देखा तो उससे पूछताछ की। सही जानकारी नहीं मिल पाने पर उसे दुमका के चाइल्ड होम में भेज दिया गया। इधर खोजबीन के क्रम में बच्चे का पता चल गया। इस संबंध में बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी ने कहा कि बच्चे का पता चल गया है। दुमका चाइल्ड होम से बच्चा रामगढ़ प्रशासन के सुपुर्द किया जाएगा। जल्द ही जरूरी कार्रवाही के उपरांत बच्चा परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बताते चले की सुमित कुमार होसिर निवासी मुरलीधर महतो का पुत्र है जो बीते एक फरवरी को अपने ननिहाल तेलियातू से लापता था।