रामगढ़ : बरही में प्रतिमा विसर्जन के दौरान रूपेश पांडेय की हुई निर्मम हत्या के विरोध में बृहस्पतिवार को विश्व ब्राह्मण संघ के तत्वावधान में रामगढ़ में कैडल मार्च निकाल गया। हत्याकांड की घोर निंदा करते हुए सभी आरोपियों पर अविलंब कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। संघ के झारखंड प्रदेश मुख्य महासचिव सह सदस्यता प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा ने प्रेस कहा कि बरही के दुलमुहा गांव में नाबालिग रूपेश कुमार पाण्डेय की निर्ममता से की गई हत्या का विश्व ब्राह्मण संघ घोर भर्त्सना करती है। साथ ही सरकार से यह हम माँग करते हैं कि हत्यारों को फाँसी की सजा हो। साथ ही रूपेश पाण्डेय के घर के दो लोंगो को सरकारी नौकरी और 25 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट के द्वारा तीव्र गति से कैश कि सुनवाई हो एवं कहा कि दोषी को किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाए। बताया कि मृतक के चाचा ने नामर्दज 27 लोगों एवं 100 अन्य लोंगो पर प्राथमिक दर्ज कराई है। प्रदीप कुमार शर्मा ने नामजद अभियुक्तों एवं अन्य दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी करने अन्यथा उग्र आन्दोलन की चेतवानी दी है। वहीं भाजयुमो की कीर्ति गौरव ने कहा कि अगर प्रशासन इस मामले को गंभीरता पूर्वक नहीं लेती है या मामले को लिपा- पोती करती है तो विश्व ब्राह्मण संघ सड़क पर उतरने को बाध्य होगी। मौके पर प्रदीप कुमार शर्मा, कीर्ती गौरव, महेन्द्र दूबे, रवि मिश्रा, अरूण बनर्जी, ओमप्रकाश मिश्रा, अरूण मिश्रा, सुरेन्द्र पांडे, सत्येंद्रर दूबे, बबलू पांडेय, मनोज शर्मा, रामानन्द मिश्रा, शम्भू झा, विजय ओझा, कृष्णा पाठक सहित उपस्थित थे।