Breaking News

छावनी मध्य विद्यालय में स्पेशल चाइल्ड स्कूल का हुआ उद्घाटन

रामगढ़। आज छावनी मध्य विद्यालय सुभाष चौक परिसर में विशेष विद्यालय (स्पेशल चाइल्ड स्कूल) का रामगढ़ छावनी परिषद की मनोनीत सदस्य कीर्ति गौरव द्वारा उद्घाटन किया। “उम्मीद विशेष विद्यालय” में विशेष बच्चों (स्पेशल चाइल्ड) के पढ़ाई, उच्च गुणवक्ता, बोलने की क्षमता और उनके संपूर्ण विकास के लिए अच्छा पहल किया जा रहा है। आज से विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ हो गई है , मनोनीत सदस्य कीर्ति गौरव द्वारा प्रथम नामांकन लिया गया। साथ ही मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया।विद्यालय को आश्वस्त भी किया गया की जिस भी प्रकार की सुविधा छात्रों को उपलब्ध कराई जा सकती है वो छावनी परिषद उपलब्ध कराएगी।