Breaking News

नगर निगम आयुक्त ने व्यवसायियों के साथ की बैठक

मेदिनीनगर: नगर निगम के सभा कछ में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के साथ शहर में सफाई व्यवस्था कैसे दुरुस्त किया जाए इस विषय पर विचार विमर्श हेतु बैठक किया गया। नगर आयुक्त ने स्वच्छ मेदिनीनगर थीम पर शहर के सभी दुकानों को 50 से 100 दुकानों के कक्लस्टर में बांट कर डोर टू डोर कूड़ा उठाने के किये एक समिति बना कर निगम में रजिस्ट्रेशन कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का सुझाव दिया। इस सुझाव को सभी व्यवसाइक संघों ने स्वागत किया।और शहर को साफ रखने के प्रति नगर आयुक्त की संवेदनशीलता एवं सोच की सराहना किया। शहर की सफाई व्यवस्था को कैसे सुंदर एवम सुब्यवस्थित बनाया जाए इस विषय पर व्यवसायिक संघो ने भी अपनी -अपनी बात को रखा। उनके द्वारा इसके कार्यान्वयन के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में प्रचार-प्रसार करने कैम्प लगा कर लोगों को जागरूक करने का सुझाव दिया। बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज , रोटरी क्लब , लायंस क्लब , मारवाड़ी संघ , डाल्टेनगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स, पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया बैठक में दुर्गा जौहरी, शैलेश कुमार सिंह उप नगर आयुक्त , समिता भगत नगर प्रबंधक, प्रदीप कुमार नगर प्रबंधक शामिल थे।