Breaking News

रूपेश पांंडेय हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो: सिंधु झा

रामगढ़सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान बरही में हुए हत्याकांड पर राष्ट्रीय मानवाधिकार सह मीडिया संगठन की जिलाध्यक्ष सह शिक्षिका श्रीमती सिंधु झा ने अपना बयान जारी कर कहा कि पिछले दिनों हजारीबाग प्रमंडल के बरही में हुए रूपेश पाण्डे की नृसंस हत्या एक वर्ग विशेष के लोगो के द्वारा किए जाने की घटना का पूरा देश निंदा करता है। हमारा मानवाधिकार संगठन भी इसकी भ्रत्सना करता है। झारखंड सरकार से आग्रह करती है की इस घटना को “मॉब लिंचिंग” के दायरे में लाते हुए इसकी त्वरित कार्रवाई करते हुए एक फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर दोषी व्यक्तियों को कानून सम्मत सजा देकर जनता में फैल रहे आक्रोश को खत्म करें।
मुख्यमंत्री के द्वारा हत्याकांड के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश देना जरूरी था पर उन्होंने जनता की आक्रोश को दबाने के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर एक अच्छा कदम उठाया पर उन्होंने शायद ये नहीं सोचा की उनके इस फैसले से पांचों जिले में रेल,बैंकिंग और बच्चों के ऑनलाइन क्लासेस पर भी असर पड़ेगा।
और इसकी जरूरत नहीं पड़ती अगर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को जरूरी समझा जाता।
पर राजनीतिक मजबूरी और वोटबैंक की राजनीति के लिए इस घटना को अनदेखा कर किसी मां के इकलौते बच्चे की बलि नही ली जानी चाहिए और बिना भेदभाव और जातिवाद किए मुख्यमंत्री को सही और त्वरित कदम उठाने की जरूरत हैं।