विधायक ममता देवी का प्रयास रंग लाया
रामगढ़। जिला के होमगार्ड अभ्यर्थियों को आखिर कार ट्रेनिंग में भेजने का निर्णय लिया गया । विज्ञापन संख्या I / 18 समादेष्टा रामगढ़ में लगभग कुल महिला 222 सफल हुए थे जबकि 289 पुरुष अभ्यर्थी सफल हुए थे । लेकिन कोविड 19 एवं अन्य कारणों की वजह से होमगार्ड के इन सफल अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग में नहीं भेजा जा रहा था।
जिसे लेकर वे निराश थे । सभी कभी सांसद के पास तो कभी विधायक के पास तो कभी डीसी तो कभी समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी के पुलिस महानिदेशक तो कभी अन्य अधिकारी के चक्कर लगा – लगा कर परेशान हो गये थे । सभी सफल अभ्यर्थी बराबर रामगढ़ विधायक ममता देवी के सम्पर्क में रहे विधायक ममता देवी ने भी हमेशा सफल होम गार्ड अभ्यर्थियों को भरोसा देती रहीं और संबंधित अधिकारियों से बात कर सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल भी कराई इसके बाद जब मेडिकल के बाद भी ट्रेनिंग में नहीं भेजा गया तो विधायक ममता देवी ने विधान सभा में मामला को उठाई और इन सफल अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग में भेजने का मामला को प्रमुखता से उठाई थी । जिसका आज परिणाम है कि सभी होम के सफल अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग में भेजने का लिया गया । पहला फेज में रामगढ जिला एवं लातेहार जिला के सभी सफल अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग में भेजा जायगा | जिसमे कोविड़ 19 को देखते महिला अभ्यर्थियों को रांची तथा पुरुष सफल सभी अभ्यर्थियों को को दुमका तथा हजारीबाग भेजा जायेगा | सभी सफल काफी खुश है और स्थानीय विधायक ममता देवी जी का आभार एवं धन्यवाद किया।