Breaking News

झारखंड सरकार भाषा नीति को तत्काल वापस करने ले : बेदिया विकास परिषद

रामगढ़ : बेदिया विकास परिषद् झारखंड के आह्वान पर बेदिया विकास परिषद् रामगढ़ जिला इकाई के गोविंद बेदिया, धनेलाल बेदिया, जगनारायण बेदिया, बालगोविंद बेदिया, राजेश बेदिया के नेतृत्व में सैकड़ों नौजवानों की भागीदारी में नईसराय मोड़ से झंडा, बैनर और तख्ती लिए मार्च निकाला गया। नारेबाजी करते हुए शहर के मेन रोड पर मार्च करते हुए पुराने बस स्टैंड और कैंटोनमेंट छावनी परिषद् कार्यालय से पुनः सुभाष चौक लौटकर सभा की गई। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि झारखंड की भाषा संस्कृति पर झारखंड सरकार के द्वारा अतिक्रमण करने का आरोप लगाया गया और बिना शर्त तत्काल भाषा नीति को वापस लेने की मांग की साथ ही झारखंड की सर्वे अंतिम खतियान को स्थानीयता नीति के आधार बनाने की मांग की गई तथा सभी रिक्त सरकारी एवं प्राइवेट कंपनियों के पदों पर झारखंडी छात्र-युवा, बेरोजगारों को सभी श्रेणियों में तुरंत बहाल करने की मांग की गई। यदि सरकार वर्तमान भाषा नीति को वापस नहीं लेती है तो बेदिया विकास परिषद् के निवास स्थान क्षेत्र झारखंड के मध्य पठार क्षेत्र को पूरी तरह से आंदोलित कर सरकार की प्रशासनिक कार्य को ठप कर देगी। इसलिए राज्य सरकार आंदोलनकारियों से बात करें और स्थानीय नीति को तुरंत वापस ले, बेरोजगारों को रोजगार दे, वरना सरकार को गद्दी छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया जाएगा। मार्च में राजेश बेदिया, गोविंद बेदिया, धनेलाल बेदिया और बालगोबिंद बेदिया सहित कई शामिल थे।