झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 645 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 35,321 हो गयी है. वहीं, 356 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. राज्य में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 23,855 पहुंच गयी है. जबकि शुक्रवार को राज्य में गिरिडीह, कोडरमा और रांची से 1-1 कोरोना संक्रमित यानी 3 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इस तरह से राज्य में अब तक कोरोना से 381 लोगों की मौत हो चुकी है.
राज्य में कोरोना के 645 नये मामले
झारखंड में शुक्रवार को कोरोना के 645 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 35,321 पहुंच गयी है. शुक्रवार को मिले 645 नये मामले में से बोकारो जिला में 147, चतरा में 5, दुमका में 14, पूर्वी सिंहभूम में 9, गिरिडीह में 62, गढ़वा में 30, गोड्डा में 11, गुमला में 15, हजारीबाग में 36, खूंटी में 50, लोहरदगा में 17, कोडरमा में 43, पाकुड़ में 3, पलामू में 19, रामगढ़ में 21, रांची में 88, सरायकेला में 4, सिमडेगा में 33 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 19 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.
356 लोग हुए ठीक
शुक्रवार को राज्य में 356 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 23,855 पहुंच गयी है. शुक्रवार को जिन 356 लोगों ने कोरोना से मात दी है उनमें बोकारो जिला से 30, चतरा से 12, दुमका से 17, गढ़वा से 4, गोड्डा से 5, गुमला से 3, हजारीबाग से 34, खूंटी से 36, कोडरमा से 26, लातेहार से 27, लोहरदगा से 30, पलामू से 52, रांची से 36, सरायकेला से 3 और पश्चिमी सिंहभूम जिला से 41 लोगों ने कोरोना को मात दी है.
कोडरमा में 13 कोरोना संक्रमित हुए ठीक
कोडरमा जिला में शुक्रवार को 13 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. स्वस्थ होकर घर जाने पर इनलोगों को डॉक्टरों ने फूल देकर पूरे सम्मान के साथ अस्पताल से विदा किये. इस तरह जिले में कुल 823 लोग कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं. वर्तमान में जिले में 325 एक्टिव केस है.