Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय दलहन दिवस पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

रामगढ़पंद्रह दिवसीय समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण का शुभारंभ निदेशक कृषि, झारखण्ड निशा उरांव एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डॉ. उज्जवल कुमार ने बृहस्पतिवार को किया। इस प्रशिक्षण का आयोजन नाबार्ड, रांची द्वारा किया गया है। जिसके द्वारा किसान उत्पादक समूहों को इसका प्रशिक्षण कराया जा रहा है।
<span;>इस प्रशिक्षण में जिला कृषि पदाधिकारी, राजेन्द्र किशोर, डीडीएम नाबार्ड,उपेन्द्र शाह, डॉ. इन्द्रजीत, डॉ. धर्मजीत खेरवार उपस्थित रहे। निदेशक कृषि, झारखण्ड ने कृषि विज्ञानं केंद्र द्वारा इस प्रकार के प्रशिक्षण को सराहनीय कदम बताते हुए किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी वर्चुअल मोड में दी और उन्होंने कहा कि इससे हमारे किसान निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे। निदेशक डॉ. उज्जवल कुमार ने बताया कि किस प्रकार से किसान इस प्रशिक्षण से लाभान्वित हो सकते हैं| इसे उन्होंने किसानों के लिए अच्छी पहल कही। डीडीएम नाबार्ड ने किसानों को कृषक उत्पादक समूह के क्रेडिट स्कोर को बैंक में कैसे मेन्टेन करके बढाया जाए, इस विषय पर प्रकाश डाला। केंद्र के प्रभारी डॉ. डीके. राघव ने निदेशक कृषि, झारखण्ड एवं निदेशक, पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना को एवं सभी अतीथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि किसान उत्पादक समूहों को इस प्रशिक्षण से खाद, बीज खरीदने में आसानी होगी और उसका उपयोग करने की भी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी। डॉ। इन्द्रजीत ने प्रशिक्षणार्थीयों को उत्पादन से लेकर बाज़ार की उपलब्धता एवं अच्छा मूल्य प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी।