Breaking News

राधा गोविंद विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में इथेनोग्राफिक विषय पर हुई चर्चा

रामगढ़राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर चल रहे ऑनलाइन कार्यशाला के दूसरे दिन मुख्यवक्ता के रूप में प्रो. डॉ. पी. विश्वास, एडामस विवि कोलकाता, डॉ. रविश मैथ्यू असिस्टेंट प्रो. श्री श्री विवि कटक एवं अर्चना रीना धान असिस्टेंट प्रो. विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग ने क्रमशः अपने व्यक्तव्यों द्वारा सभी प्रतिभागियों को लाभान्वित किया ।प्रथम सत्र में प्रो. डॉ. पी. विश्वास ने इथेनोग्राफिक अनुसन्धान के महत्व पर चर्चा करते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगकिता पर भी प्रकाश डाला । दूसरे सत्र में डॉ. मैथ्यू ने शोध अभिकल्प विषय पर अपना व्यक्तव्य देते हुए कहा कि रिसर्च डिजाइन के माध्यम से अनुसन्धान के सभी चरणों को प्रस्तुत किया जाता है । तीसरे सत्र में प्रो. धान ने तथ्यों के विश्लेषण में एस.पी.एस.एस. सांख्यिकी के उपयोग अपना व्यक्तव्य प्रस्तुत कर प्रतिभागियों को लाभान्वित किया । कार्यशाला का संचालन मानविकी एवं सामजिक विज्ञान के संकायाध्यक्ष डॉ. स्मृतिकना घोष द्वारा किया गया । इस कार्यशाला के दूसरे दिन को सफल बनाने में राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम प्रकाश तथा व्याख्याता डॉ. एंजेला एस. कुजूर एवं डॉ. नीलम रूण्डा का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।