अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ ने बैठक में लिया निर्णय
मजदूरों के काम में प्रबंधन बरत रही कोताही : सतीश सिन्हा
उरीमारी : अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ की बैठक क्षेत्रीय यूनियन कार्यालय सयाल में गुरुवार को हुई। बैठक के अध्यक्षता संजय मिश्रा एवं संचालन इंद्रदेव पासवान ने की। बैठक में सर्वसम्मति से क्षेत्र के मजदूरों के लंबित समस्याओं को लेकर आगामी 24 फरवरी को सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय महासचिव सतीश सिन्हा उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए सतीश सिन्हा ने कहा कि बरका सयाल प्रबंधन के अड़यल रवैया के कारण मजदूरों का कोई काम नहीं हो रहा है छह महीने से भी ज्यादा समय से मृतक के आश्रितों को स्क्रीनिंग होने के बावजूद पेपर को हेड क्वार्टर नहीं भेजा जा रहा है। कोविड से मरे मजदूर के आश्रितों को नहीं पैसे का भुगतान किया गया है और नहीं नौकरी का पेपर भेजा जा रहा है। उरीमारी, न्यू बिरसा और बिरसा परियोजना में बिना सुरक्षा का ध्यान देते हुए हाई वॉल में काम करवाया जा रहा है। कायाकल्प के अंदर में मजदूरों का काम किया जाए गया है उसमें काफी अनियमितता है। प्रबंधन के निष्क्रियता के कारण सीटीओ नहीं मिल पा रहा है। उरीमारी परियोजना भी बंद के कगार पर है। सीसीएल के सभी क्षेत्र में मजदूरों का प्रमोशन अगस्त एवं नवंबर में हो गया लेकिन बरका सयाल में अभी भी कुछ विभागों में प्रमोशन नहीं दिया गया जबकि पोस्ट खाली है।
बैठक में मुख्य रूप से विकाश कांत सिन्हा, गुरुदयाल ठाकुर, शंकर कुमार, मो. असलम, शंकर सिंह, बिनोद कुमार, एस एस डे, शिव नंदन दास, प्रभाष दास, शैलेंद्र सिंह, रणधीर कुमार, अनिल कुमार, अंजन दास, शंभूनाथ, महेश पासवान, राम बिहारी, जितेंद्र करमाली, लाल मोहन, विजय चौधरी, रामचंद्र राम, सुमित मेहरा, रणजीत कुमार, दिनेश विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।