बड़कागांव संवाददाता
कोविड-19 महामारी में बढ़चढ़ कर डोर टू डोर करोना काल में कार्य करने वाली प्रखंड के 270 सहिया के बीच प्रखंड समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कागांव के चिकित्सा प्रभारी डॉ बीएन प्रसाद के हाथों मेडिकल किट का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए डॉ बीएन प्रसाद ने कहा कि आज के समय में स्वास्थ्य विभाग के सहिया इमानदारी पूर्वक सेवा देती है। इन सब की जितनी भी सराहना की है वह कम है।मौके पर मुख्य रूप से बीपीएम नवीन कुमार, आजाद कुमार, राजीव कुमार, बीटीटी रोहित कुमार, गोपी महतो, सहिया साथी आशिया खातून, जमनी देवी, तिलेश्वरी देवी, सरिता देवी, सहिया सलमा खातून, लक्ष्मी देवी, अनुराधा देवी, रीता देवी, आशा देवी, उषा देवी, सालखो देवी एवं लीलावती देवी सहित कई सहिया उपस्थित थे।