Breaking News

कन्या मध्य विद्यालय सभागार भवन में शिक्षकों का मासिक गुरु गोष्ठी संपन्न

गुरु गोष्ठी में शामिल लोग

बड़कागांव संवाददाता

बड़कागांव प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय के सभागार भवन में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू की अध्यक्षता एवं संचालन बीआरपी अभय कुमार के द्वारा किया गया। गुरु गोष्ठी में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू ने 2021-22 में विद्यालय विकास एवं विद्यालय अनुदान में आने वाले राशि को खर्च कहा करना है और कैसे करना है इस पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। एवं विशेष रुप से निर्देश दिया गया कि विद्यालय के शौचालय, पेयजल, स्वच्छता, विद्यालय रंग रोगन, दीवार लेखन इत्यादि पर विशेष बल दिया गया। गुरु गोष्ठी में मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू, बीपीएम प्रह्लाद गुप्ता, बीआरपी अभय कुमार, धनंजय दास, सीआरपी खेदन साव, देवदत्त पाठक, रामदेव साहू, तनवीर आलम, शिक्षक देवकांत शर्मा, शिवराम शर्मा, अवधेश कुमार, लखेश्वर महतो, पन्नालाल राम, प्यारे लाल चौधरी, तुलेश्वर कुमार, जलाल सगीर, विरेंद्र कुमार, संतोष कुशवाहा, गोपाल दास, अशोक मेहता, केदार पासवान, उमेश महतो, मोहम्मद मासूफ, कुमारी सुमन, आदि कई शिक्षक गण उपस्थित थे।