रांची। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, प्रदेश मुख्यालय अल्बर्ट एक्का चौक के सभागार में बुधवार को स्वर सम्रागई लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पितकी गई।उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा के प्रदेश कार्यालय सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा की स्वर कोकिला लाता दी केवल भारत की ही नही परन्तु दुनिया भर के कलाकारों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय थी। उन्होंने देश की उनत कला के विकास के लिये बहुत काम किया । लाता दीदी जीवन भर सर्वहाराओं के साथ खड़ी रही । देश के कई सर्वोच्च पुरुस्कारों से सम्मानित हुई,उनकी सादगी हमेशा लोगो को प्रेरणा देगी
भाकपा की जिला सदस्य फरज़ाना फारुकी ने कहा कि लाता दीदी संसक्त महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती थी। उन्होंने रुढ़ियों और नकारात्मक परम्पराओ को तोड़ा समाज में उतपन जड़ता को समाप्त करने की कोशिश की । वह स्वतंत्र भारत की प्रगृतिशील महिला प्रहरी थी ।
इस मौके पर भाकपा के श्यामल चक्रवाती , मनोज ठाकुर , विरेंदर विश्वकर्मा , मेहुल मृगेंद्र, अनिकेत चौधरी और श्रमिक पत्रकार यूनियन के संजीत झा ,मनोज पाठक और कई लोग उपस्थित थे।