हजारीबाग। आवासीय बोर्ड के तर्ज पर जज कॉलोनी बनाने की मांग को लेकर इंडियन शोसल एक्टिविस्ट डॉ देवेन्द्र सिंह देव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र सौंपा है। पत्र में कहा गया है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक स्तंभ न्यायपालिका में वकीलों की महती भूमिका रहती है। इस बात के मद्देनजर कई जगहों पर जज कॉलोनी के तर्ज पर अधिवक्ता कॉलोनी अस्तित्व में है। उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश उत्तराखंड आदि जगहों पर अधिवक्ता कॉलोनी बनाने को लेकर सरकार विधानसभा में बिल भी पास की है फिर भी हजारीबाग सहित पूरे झारखंड में अधिवक्ता कॉलोनी नहीं होने से कई अधिवक्ताओं को किराए के मकान में रहना पड़ रहा है। इसी के मद्देनजर समाजसेवी डॉ सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखित आवेदन देकर अधिवक्ता कॉलोनी बनाने की मांग की है। हजारीबाग बार एसोसिएशन अधिवक्ता वेंकटेश्वर भवानी एवं रूपा कुमारी समेत अन्य अन्य हजारों अधिवक्ताओं ने अपने अपने हस्ताक्षर युक्त आवेदन, इंडियन शोसल एक्टिविस्ट डा. देवेन्द्र सिंह देव को प्रतिलिपि देते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए अधिवक्ता वेंकटश्वर भवानी एवं रूपा कुमारी ने कहा कि यदि हजारीबाग में अधिवक्ता कॉलोनी बनाया जाएगा तो यहां के अधिवक्ताओं को किराए के मकान में नहीं रहना पड़ेगा। इस पुनीत कार्य के लिए सभी अधिवक्तागन सदैव मननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार के सदा आभारी रहेंगे।