Breaking News

भुरकुंडा में रूपेश पांडेय को दी गई श्रद्धांजलि

थाना मैदान से बिरसा चौक तक निकाला कैंडल मार्च

भुरकुंडा( रामगढ़) : थाना मैदान में बुधवार की शाम बरही मे प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई घटना में मारे गये रूपेश पांडेय को श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही थाना मैदान से लेकर बिरसा चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च में शामिल लोगों ने इसे मॉब लिंचिंग की घटना बताते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। घटना को लेकर लोगों ने रोष प्रकट किया। श्रद्धांजलि देनेवालों में अमरेश सिंह, सतीश मोहन मिश्रा, जगतार सिंह, योगेंद्र दांगी, शैलेश कुशवाहा, देव कुमार, विश्वरंजन सिन्हा, राजेश सोनी, अभिषेक सोनी, प्रहलाद पांडेय, अनीता सोनी, प्रवीण सिंह, तनु कुमार उपाध्याय, राजपति कुमार, ऋषिकेश कुमार इत्यादि सैकड़ों लोग शामिल रहे।