Breaking News

भुरकुंडा बाजार के चार दुकानों में चोरी

भुरकुंडा (रामगढ़) । ओपी क्षेत्र के मुख्य बाजार में बीती रात चोरों ने चार दुकानों से हजारों की चोरी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार चोर एजबेस्टस तोड़कर तीन जूता दुकान और एक जाल-बंशी की दुकान में चोरी की। चोरों ने कल्लू जूता दुकान, नरेंद्र जुता दुकान, स्टार शू और इजहार जाल दुकान को निशाना बनाया है। दुकानों के गल्ले से हजारों रूपये नकद और सामान चुरा ले गये हैं। बुधवार की सुबह जब दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली तो घटना की जानकारी मिली। मामले की सूचना पर भुरकुंडा पुलिस ने दुकानों का जायजा लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।