गुप्त नवरात्र के मौके पर माता की हुई विधि पूर्वक पूजा अर्चना
रजरप्पा(रामगढ़)। देश की प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्मस्तिका मंदिर में गुप्त नवरात्रा के मौके पर बुधवार को ।श्रद्धालुओं के अच्छी भीड़ दिखी। गुप्त नवरात्रि के नवमी के दिन सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ आनी शुरू हो गई। गुप्त नवरात्र के मौके पर पुजारियों ने मंदिर में 9 दिन का पाठ किया। मुख्य मंदिर के बगल में स्थित हवन कुंड में लगातार नौ दिनों तक माता की विधि सम्मत पूजा-अर्चना हुई।
पुजारियों ने बताया कि माघ महीने में गुप्त नवरात्र के मौके पर यहां विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। कोई बताया गया कि क्योंकि मां छिन्नमस्तिका मंदिर को सिद्ध पीठ के रूप में देखा जाता है।इसलिए गुप्त नवरात्रा के मौके पर साधक यहां पहुंचकर अपनी सिद्धि को प्राप्त करते हैं।
वहींं बताया गया कि मंदिर क्षेत्र में शुभ दिन होने के कारण लगातार मुंडन कार्यक्रम भी किया जा रहा है। वही मंदिर क्षेत्र में लगातार विवाह भी किया जा रहा है।