विशेष सैलून से पहुंचे बरकाकाना
कट एंड कवर और टनल थ्री का किया निरीक्षण
डीआरएम धनबाद भी रहे मौजूद
बरकाकाना (रामगढ़) : बहुप्रतीक्षित रांची-कोडरमा नयी रेल लाइन का निर्माण अंतिम चरण में है। इसे लेकर बुधवार को रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा रेलवे हाजीपुर जोन और धनबाद डीविजन के अन्य अधिकारियों के साथ विशेष सैलून से बरकाकाना स्टेशन पहुंचे।
इस दौरान डीआरएम धनबाद डीविजन के आशीष बंसल भी महाप्रबंधक के साथ रहे। यहां से सड़क मार्ग होते हुए महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारी मसमोहना साईट पर पहुंचे। जहां बन रहे कट एंड कवर और टनल थ्री (सुरंग) का जायजा लिया। महाप्रबंधक ने टनल निर्माण को लेकर अधिकारियों और संवेदक प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। यहां से महाप्रबंधक पतरातू डीजल शेड और रेलवे अस्पताल का निरीक्षण करने निकले। मौके पर एडीआरएम एसी चौधरी, आरपीएफ कमांडेंट हेमंत कुमार, सहायक कमांडेंट यूएस यादव, स्टेशन प्रबंधक पीके गांगुली, डॉ. संदीप कुमार, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सहित कई मौजूद रहे।
ट्रेन परिचालन जल्द शुरू कराने है प्रयास : महाप्रबंधक
टनल थ्री के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रूट पर जल्द ही ट्रेन परिचालन शुरू कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। रेल लाइन बिछाने और टनल निर्माण का काम अब अंतिम चरण में है।