झारखंड के उत्तरी छोटानागपुर से बड़े पैमाने पर चल रहा कोयले का अवैध खनन और कारोबार

उत्तरी छोटानागपुर का मुख्य केंद्र बन गया है रामगढ़

रामगढ़ जिला में कोयले के अवैध खनन से खान दुर्घटना की बढ़ रही संभावना

रामगढ़ से सटे बोकारो एवं हजारीबाग जिले में भी हो रहा बड़े पैमाने पर अवैध खनन

रांचीझारखंड प्रदेश का उत्तरी छोटानागपुर को कोयला के कारण जाना जाता है। उत्तरी छोटानागपुर के धनबाद,बोकारो,गिरिडीह,रामगढ़, हजारीबाग में बड़े पैमाने पर कोयले का खनन किया जाता है। कोल इंडिया कि यहां पर सैकड़ों छोटे-बड़े खदान हैं। लेकिन पिछले 2 वर्षों से देखें तो झारखंड के उत्तरी छोटानागपुर के रामगढ़,बोकारो,हजारीबाग एवं धनबाद जिला से कोयले का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। राज्य के विपक्षी दलों ने कोयला के अवैध खनन और कारोबार को लेकर सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है।

विपक्षी दल के नेताओं का कहना है कि सरकार के संरक्षण में पुलिस कोयले का अवैध खनन और कारोबार करवा रही है। लगातार रामगढ़ और धनबाद में कोयले का अवैध खनन और कारोबार से कोल इंडिया को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। कोयले के काले खेल में सरकारी मशीनरी के अलावा कोल इंडिया के अधिकारी और सुरक्षा विभाग भी शामिल है। इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। बिना मिले इतने बड़े पर अवैध खनन और कारोबार चल ही नहीं सकता है। रामगढ़ जिला में पिछले 2 वर्षों से कोयले का अवैध खनन और कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।

जिला के घाटो, कुज्जू, मांडू,रजरप्पा और भुरकुंडा कोयलांचल से बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध खनन और कारोबार की चर्चा हो रही है। लेकिन कोयला के अवैध कारोबार का मुख्य केंद्र जिला का कुजु थाना क्षेत्र बना हुआ है। इस थाना क्षेत्र से बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध खनन और कारोबार चल रहा है। इस थाना क्षेत्र में ही स्थित दर्जनों छोटे-बड़े फैक्ट्रियों में अवैध कोयला का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिला के कुज्जू थाना क्षेत्र के तोपा, लोहा गेट क्षेत्र, कर्मा, सुगिया, महुआटूगरी क्षेत्र से बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध खनन और कारोबार चल रहा है।

क्षेत्र से कई नामी-गिरामी कोयला माफिया कोयले का अवैध कारोबार कर रहे हैं। जानकारों की मानें तो जिला में वर्तमान समय रोजाना 100 से अधिक डंपर और ट्रक से कोयले का अवैध कारोबार चल रहा है। कोयला का इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन और कारोबार चलने के पीछे बड़े हस्तियों के हाथ होने की बात सामने आ रही है।

रामगढ़ जिला में अब कुज्जू रेलवे साइडिंग से भी कोयला का अवैध कारोबार शुरू होने की बात आ रही है। बताया जाता है कि धनबाद के कोयला माफिया रामगढ़ से कोयले का अवैध खनन और कारोबार में शामिल हो चुके हैं। रेलवे साइडिंग से कोयला का अवैध कारोबार करने के पीछे बोकारो और धनबाद के कोयला माफियाओं का हाथ बताया जा रहा है। कुज्जू रेलवे साइडिंग से कोयले का अवैध कारोबार का मतलब रोजाना करोड़ों रुपए का अवैध कारोबार होना है। जिला में बरकाकाना भुरकुंडा और पतरातू क्षेत्र के रेलवे साइडिंग से कोयले में चारकोल मिलाने का खेल वर्षों से चलता आ रहा है। जहां से करोड़ों रुपए का खेल चल रहा है। अब कुजू रेलवे साइडिंग से कोयले का अवैध कारोबार फिर एक बार नए खेल होने की संभावना दिखा रहा है।

इस खेल में कोयला माफियाओं के अलावा पुलिस अधिकारियों के भी सगे संबंधी लगे बताए जा रहे हैं। वैसे भी कुज्जू के लोहा गेट और तोपा क्षेत्र से पिछले 1 साल से अधिक समय से लगातार 6 से 8 ट्रक अवैध कोयला रोजाना निकाला जा रहा है। इस खेल में भी सफेदपोश और पुलिस अधिकारी के संबंधी शामिल हैं। बताया जाता है कि कुज्जू के लोहा गेट और तोपा क्षेत्र से कोयला के अवैध कारोबार में बालेश्वर मेहता अमित कुमार सहित कई अन्य अवैध कारोबार में कई अन्य लोग शामिल है। फिलहाल जिले में कोयले का अवैध खनन और कारोबार चरम पर है।