भुरकुंडा (रामगढ़) : ओपी क्षेत्र के जुबिली कॉलेज के समीप दामोदर नदी से मंगलवार को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान भुरकुंडा गुरूद्वारा के समीप उपर धौड़ा निवासी कलवंत सिंह के रूप में हुई। जो बीते तीन दिनों से लापता बताये जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार कलवंत सिंह (66वर्ष) लगभग छह साल पहले सीसीएल से सेवानिवृत्त हुए थे। इधर तकरीबन डेढ़ वर्षों से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।