Breaking News

सरस्वती पूजा विर्सजन जुलूस में डीजे बंद कराने पर पुलिस को धमकी

मेदिनीनगर : सरस्वती पूजा विर्सजन के दौरान डीजे बंद कराने के निर्देश पर पुलिस को ही धमकी दे डाली।बाद में पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार उंटारी रोड थाना क्षेत्र के करकटा निवासी ललन मेहता के पुत्र गोविंद कुमार एवं पिंटू कुमार शामील हैं।
चेचरिया स्कूल पर डीजे बजाया जा रहा था।इसी दौरान उंटारी रोड थाना के सहायक अवर निरीक्षक टुनटुन कुमार पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे।और पूर्व के निर्देश का हवाला देते हुए डीजे बंद करने की सलाह दिया।डीजे गोविंद बजा रहा था। इससे पिंटू भड़क गया।और पुलिस से ही उलझ गया।दोनों नशे में धुत पाये थे। डीजे बंद करने की सलाह पिंटू को इतनी नागवार गुजरी कि उसने एएसआई को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे डीजे बंद करा देंगे तो रेलवे लाइन में कटकर आत्महत्या करलेगा।हालांकि युवक ने ऐसा कुछ नहीं किया।और कुछ देर बाद मौके से चला गया। इसकी जानकारी जब गोविंद को हुई तो वह पिंटू को तलाशते हुए घर पहुंचा।यहां से गोविंद ने एएसआई टुनटुन कुमार को फोन कर जमकर दुव्यर्वहार किया।यहां तक कह दिया कि जितनी उनकी तनख्वाह है, उतना उसके दादा को पेंशन मिलता है।
मामला काफी बढ़ जाने पर विश्रामपुर के डीएसपी सुरजीत कुमार ने मामले की जांच किया। उनके साथ इंस्पेक्टर आरबी पासवान, थाना प्रभारी शिव कुमार, एएसआई राजकुमार शर्मा आदि थे। छानबीन के दौरान दोनों युवकों को उनके घर से पकड़ा गया।और दोनों को जेल भेज दिया गया।