रामगढ़: मंगलवार को जिला समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार जिले में चल रहे विकास कार्यों की विभाग वार समीक्षा की।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने नीति आयोग द्वारा प्रतिमाह जारी किए जाने वाले डेल्टा रैंकिंग में रामगढ़ जिले के रैंकिंग के सुधार हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित कार्यालय प्रधानों को समय से उनके विभाग से संबंधित डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वही भू अर्जन संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त में जिला भू अर्जन पदाधिकारी से लंबित मामलों की जानकारी लेते हुए उनके ससमय निष्पादन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया।
बैठक के दौरान अपर समाहर्ता रामगढ़ श्री नेल्सन एयोन बागे ने सभी अंचल अधिकारियों से उनके कार्यालयों में लंबित जाति,आय, आवासीय सहित अन्य प्रमाण पत्रों तथा दाखिल खारिज संबंधित मामलों की जानकारी लेते हुए उनका निष्पादन ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कार्यों के दौरान आने वाली किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या होने पर त्वरित राजस्व शाखा को सूचित करने का निर्देश दिया।
मनरेगा के तहत पशु शेड निर्माण हेतु हो रहे कार्यों की प्रखंड वार प्रखंड विकास पदाधिकारियों से समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लाभुकों का आवास अब तक पूरा नहीं हो पाया है का नियमित रूप से निरीक्षण कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की जांच के उपरांत लाभुकों को दिए जा रहे लाभ की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं ज्यादा से ज्यादा योग्य लोगों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। वही केसीसी संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने परियोजना निदेशक आत्मा से जानकारी लेते हुए सभी योग्य किसानों को राशि उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को जिले में संचालित सभी पेय जलापूर्ति योजनाओं का संचालन नियमित रूप से सुनिश्चित करने एवं जहां कहीं भी जलापूर्ति योजनाएं कार्य नहीं कर रही है उनकी मरम्मती हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों की प्रखंड वार समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने वैसे आवेदन जिनका निष्पादन किसी कारणवश अब तक नहीं हो पाया है उन पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें जल्द से जल्द निष्पादित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इन सबके अलावा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता ने जिले में संचालित अन्य योजनाओं तथा हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा के क्रम में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला एवं प्रखंड स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।