क्षेत्र के गणमान्य लोग हुए शामिल
भुरकुंडा (रामगढ़): थाना मैदान में मंगलवार को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को कोयलांचल वासियो द्वारा सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि दी गई। लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर लता मंगेशकर की आत्मा शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी। थाना मैदान पहुंचे भुरकुंडा थाना मैदान मे आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे पतरातू अंचल अधिकारी शिवशंकर पांडे, पतरातू एसडीपीओ डॉ. विरेन्द्र चौधरी, पतरातू प्रखंड प्रमुख रीता देवी, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, प्रधानाध्यापक विजयंत कुमार, विनय सिंह चौहान, लायंस कलब के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा , सचिव निर्मल अग्रवाल, डा राजेंद्र महतो, अशोक सिन्हा, अखिलेश शर्मा संजय सिंह, अखिलेश टोप्पो, मुखिया प्रदीप मांझी, सरोजकांत झा, सुभाष दास, टीकेशवर महतो, गुलाब चंद्र मिश्रा, योगेश दांगी, अशोक चौहान , रोबिन मुखर्जी, सूबेदार एच एन यादव, संजय मिश्रा, किशुन नायक, रविंद्र पासवान, रिंकू दास, प्रभाष दास, दशरथ सिंह, अजीज हुसैन, रामश्रीठ, जलेश्वर करमाली, डॉ. केसी दास, प्रधानाध्यापिका इंदु देवी, उदयभान सिंह, रितिका भोक्ता, रेणुका दास सहित कई मौजूद रहे।