Breaking News

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन ने हुंडई और किया कंपनी की मांग का विरोध किया

रांची। फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोबाइल डीलर एशोसीएसन,झारखंड ने हुंडई और किया कम्पनी द्वारा कश्मीर को स्वतंत्र करने की उठाई गई माँग की तीखी आलोचना करते हुए दोनों कम्पनियों का पुरज़ोर दर्ज विरोध किया है । डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।इस मसले पर किसी की भी दख़लंदाज़ी क़तई बर्दाश्त नही की जाएगी । उन्होंने दोनों कम्पनियों को आगाह किया इस मसले पर बोलने से पहले भारत में चीन के सामानों पर देश के रुख़ का जाएजा ले लें । फ़ेडरेशन ने साफ़ तौर चेतावनी दी है कश्मीर के मसले पर उनके द्वारा किए हस्तक्षेप पर अविलम्ब पुनर्विचार कर खंडन करें अन्यथा देश स्वतंत्र है अपने सम्मान की सुरक्षा के लिए निर्णय लेने को ।इस मसले पर रोष व्यक्त करने वाले पदाधिकारियों में झारखंड के चेयरपर्सन गोविंद मेवाड़, ,संरक्षक हेमंत जैन,निदेशक गण कृष्णा भलोटिया, पुनीत पोद्दार,रविंद्र कुमार, रोहित चौधरी तथा कार्यकारिणी के सदस्यगण है।