रांची रिवोल्ट – जनमंच एवं मैदान बचाओ संघर्ष समिति की प्रशासन से वृक्ष कटाई एवं नशाखोरी बंद करने की मांग
रांची। आज रांची रिवोल्ट – जनमंच एवं मैदान बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने मोराबादी मैदान के चारों ओर से हटाए गए दुकानों को एक जगह नॉर्थ मोराबादी मैदान में खाली स्थान पर स्थानांतरित किए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा मैदान बचाओ संघर्ष समिति का सभी मैदानों को खिलाडियों के हित में बचाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
डॉ. बब्बू ने सरकार और प्रशासन को मैदान से अतिक्रमण हटाने के लिए बधाई भी दी है।डॉ. बब्बू ने मैदान के चारों ओर लगने वाले दुकानों के संचालकों को भी बधाई दी। विश्वास जताया कि अब सभी संचालक एक जगह दुकान होने से अच्छे से व्यवसाय कर पाएंगे। डॉ. बब्बू ने मांग की है कि किसी भी कीमत पर मैदान में लगे हुए किसी भी वृक्ष को नहीं काटा जाए। पुनः मैदान में कोई अतिक्रमण न हो साथ ही मैदान को स्वच्छ रखने में सभी दुकानदार और आम नागरिक सहयोग करें। उन्होंने नगर निगम से भी अपील करते हुए कहा भविष्य में मैदान में कोई पक्का निर्माण कार्य न किया जाए।
डॉ. बब्बू ने युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृति और इसके समाजिक दुष्प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से मांग की मैदान के सभी गतिविधि पर नज़र रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएं और मैदान के हर कोने में लगने वाले दुकानों पर कड़ी नजर रखें एवं हर हाल में नशीली वस्तुओं के बिक्री पर पूर्णत: पाबंदी लगे। उन्होंने राजधानी निवासियों से अपील करते हुए कहा समाजहित में इसके लिए दुकानदारों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए।