रामगढ़ । मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ शाखा द्वारा रांची विश्वविद्यालय की गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा खुशबू अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ शाखा द्वारा सोमवार को खुशबू अग्रवाल को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के वरिष्ठ सदस्य रमेश गोंदिया ने उन्हें प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इस मौके पर विवेक अग्रवाल, लोकेश बगड़िया, मिलिंद अग्रवाल एवं बनवारी लाल अग्रवाल मौजूद थे।