Breaking News

पतरातू में विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा ने की बैठक

पतरातू(रामगढ़) : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की बैठक सोमवार को कटिया काली मंदिर परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद और संचालन किशोर कुमार महतो ने किया। तकनीकी रूप से योग्य विस्थापित युवाओं को पीवीयूएनएल में यूपीएल द्वारा प्राथमिकता देने का कदम स्वागत योग्य है। बैठक में कहा गया पीवीयूएनएल में काम कर रही भेल कंपनी बाहर से लोगों को लोगों को लाकर काम करा रही है। जिसका विरोध विस्थापित करते आ रहे हैं। बाहर के लोगों को अबतक वापस नहीं भेजा गया। इससे विस्थापितों में नाराजगी है। इसे लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जवाबदेही प्रबंधन की होगी।  बैठक में मोर्चा के भुनेश्वर महतो, प्रदीप महतो, सुरेश साहू, छोटेलाल करमाली, हैदर अली, राजेश कुमार, मनीष कुमार, रमेश कुमार , सुबोध कुमार, मदन रिंकू, देवी बसंती, बलवंती नीतू, माला, सरिता, ललकी, रीता, बसंती सहित अन्य मौजूद थे।