बड़कागांव : सरस्वती पूजा के अवसर पर गोंंदलपुरा पंचायत के चपरी में जागरण का आयोजन किया गया। जागरण का उद्घाटन गोंंदलपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया सह सांसद प्रतिनिधि श्रीकांत निराला ने फीता काटकर किया। इससे पूर्व जागरण के आयोजकों द्वारा पूर्व मुखिया सह सांसद प्रतिनिधि श्रीकांत निराला एवं पंचायत प्रतिनिधियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर गोन्दलपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया सह सांसद प्रतिनिधि श्रीकांत निराला ने कहा कि सरस्वती विद्या, सुख, समृद्धि और शांति देती है। इस तरह का आयोजन लोगों को आपस में जोड़ता है। सभी लोग इस कार्यक्रम का आनंद उठाएं और आपसी भाईचारा बना रहे इसके लिए सभी लोग मिल जुलकर प्रयास करें। गोला से आए जागरण कलाकारों ने उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रात्रि में ठंड होने के बावजूद लोगों ने जागरण का आनंद उठाया। बताते चलें कि ग्राम चपरी में पहली बार भव्य जागरण का आयोजन हुआ है।
मौके पर मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य केतरी देवी, वार्ड सदस्य बालेश्वर भुईयाँ, राजेश हंसदा, पंचायत समिति प्रतिनिधि रामेश्वर महतो सहित कई लोग मौजूद थे। जागरण के आयोजन में समिति के अध्यक्ष बसंत कुमार, सचिव विजय विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष कुलदीप कुमार, कार्यकारिणी सदस्यों में गजेन्द्र महतों, सदून कुमार महतो, निर्मल महतों, चन्दन कुमार, जयलाल कुमार, दिनेश कुमार महतो, अमृत महतो, जुगेश्वर कुमार गंझू, कर्मदेव कुमार, सिकन्द्र कुमार, विपिन कुमार, अजय कुमार महतो, महेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, मनोज कुमार महतो, राजेश कुमार महतो, धनेश्वर कुमार, आनंद कुमार, दीनेश्वर कुमार, सहदेव महतो, कुलेश्वर महतों का सराहनीय योगदान रहा।