Breaking News

सीसीटीवी फुटेज से मिला लापता बच्चे का सुराग, खोजबीन तेज

बरकाकाना(रामगढ़) : तेलियातू अपने ननिहाल से छह दिन पूर्व लापता सुमित कुमार महतो (लगभग 10 वर्ष) का अबतक पता नहीं चल सका है। हालांकि छानबीन में पुलिस को बच्चे के संबंध में बड़ी जानकारी मिली है। बरकाकाना पुलिस ने छानबीन के क्रम में बरकाकाना आरपीएफ पोस्ट पहुंचकर स्टेशन और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिससे पता चला कि लापता सुमित गोमो-बरवाडीह-चोपन सवारी ट्रेन में चढ़ा है। आरपीएफ बच्चे की तलाश में जुट गई है।

बताते चले कि होसिर निवासी मुरली महतो और बेबी देवी का पुत्र तेलियातू में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता है। एक फरवरी को शाम चार बजे वह ट्यूशन के लिए निकला और वापस नहीं लौटा। घरवालों ने काफी खोजबीन के बाद बरकाकाना ओपी में गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया। परिजनों ने बच्चे की सूचना देने केे लिए मोबाईल नंबर 8873215486, 9006598364 पर संपर्क करने की अपील की है।