उरीमारी : सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र अंतर्गत उरीमारी परियोजना में ईपी फीटर पद पर कार्यरत मथुरा मांझी के सेवानिवृत्ति होने पर पोटंगा एसी कैंटीन मे विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह के दौरान सहकर्मियों ने शॉल ओढ़ाकर श्री मांझी को सम्मानित किया गया। साथ ही उनके कुशल जीवन की कमाना किया गया। समारोह में मुख्य रूप से पाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह, प्रवेश कुमार सिंह, गणेश राम, आशीष राम, उमेश प्रसाद, कुजेश्वर् मंडल, उमेश कुमार महतो, जितेन्द्र कुमार सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, भीम शंकर, ललन यादव, राज नारायण ग्वाला, आबिद अली, कामेश्वर भोगता, परमेश्वर मिस्त्री, अनिल कुमार, बल्ले मुंडा, रामप्रीत, रंजीत मिश्रा, बिजय पासवान, रतिराम मांझी, विजय मांझी, सोहराय करमाली, मुरलीधर राम, मुबारक अली, रामचन्द्र उरांव, काली चरण ठाकुर, तुलसी महतो, पाण्डव सेठी, खेमलाल मांझी सहित कई लोग मौजूद थे।