रामगढ़। क्षेत्र के जाने-माने कर्मकांडी एवं अपने समय के गुरुकुल संचालक समदर्शी प्रकांड विद्वान स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण पाठक ( लक्खी बाबा ) की 29 वे पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा एवं लंगर प्रसाद का आयोजन डिवाइन ओंकार संस्था के सभागार मैं आयोजित की गई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे, ज्ञान ब्रह्म पाठक, नित्यानंद पाठक, अर्चना महतो, दिनेश पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया एवं उपस्थित सभी लोगों ने लक्खी बाबा की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया वही श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए ज्ञान ब्रह्म पाठक ने रामगढ़ क्षेत्र में उनकी ख्याति एवं उनकी सादगी पर प्रकाश डाला मुर्राम पंचायत की पूर्व मुखिया अर्चना महतो ने लक्खी बाबा का ग्रामीणों के साथ सामान्यता एवं सभी के प्रति सम दर्शिता को लेकर याद किया।
कैंट बोर्ड की मनोनीत सदस्य कीर्ति गौरव ने कहा कि आज भी बाबा के प्रति लोगों की श्रद्धा देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सिर्फ कर्मकांड ही नहीं सामाजिक समरसता के भी पुरोधा रहे होंगे पूर्व सांसद श्री यदुनाथ पांडे अपने संबोधन में शिक्षा और शिक्षक पर प्रकाश डालते हुए गुरुकुल गुरु परंपरा विस्तार से प्रकाश डालें उन्होंने 1989 से लक्खी बाबा के आशीर्वाद की प्राप्ति हो रही है 89 में बाबा से मिला था
उनकी सादगी और प्रभाव कुछ और था आज भी याद है विगत कई वर्षों से पाठक परिवार के द्वारा उनकी पुण्यतिथि पर की जा रही आयोजन मैं सम्मिलित हो रहा हूं सभा का संचालन बाबा के प्रपौत्र नीरज पाठक एवं धन्यवाद ज्ञापन पोत्र दिनेश पाठक ने किया
श्रद्धांजलि सभा में निम्नलिखित लोग उपस्थित रहे अनिल वर्मा, विजय जयसवाल, राजीव रंजन तिवारी, शैलेंद्र पाठक, वसुध तिवारी, दीपचंद वर्मा, शशि पांडे, दामोदर महतो, महेश प्रसाद, गोपाल शर्मा, विजय पाठक, बृजेश पाठक, धनंजय कुमार, अरुण गुप्ता, हेमंत पाठक, चंदन पाठक, संजय पाठक, पंकज वर्णवाल, सुनील बरनवाल, संतोष सिंह पंचम सिंह, बैजनाथ महतो, लाल किशोर महतो, राजेश नेगी सचिन पाठक, अभिनव पाठक, अभिषेक पाठक, प्रमोद जायसवाल, दिलीप सिंह, नेपाल विश्वकर्मा, आदित्य पाठक इत्यादि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।