Breaking News

बीडीओ ने मुखिया समेत अन्य पर दर्ज करायी प्राथमिकी

मामला मनरेगा में अनियमितता का

मेदिनीनगर: तरहसी प्रखंड के बीडीओ सच्चिदानंद महतो ने पंचायत सोनपुरा में मनरेगा योजना में गड़बड़ी पाये जायने पर कड़ा रूख अपनाया।सरकारी नियम का उल्लंघन कर मजदूरों से कार्य न कराकर जेसीबी से कार्य कराने पर सोनपुरा के मुखिया मृत्युंजय सिंह, पंचायत सचिव निरंजन सिंह , रोजगार सेवक उपेंद्र सिंह, मेठ सूचिता देवी, रानी देवी व अन्य लोगों पर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। बीडीओ ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में 26 फरवरी 2020 को मनरेगा कार्यों का सोशल आॅडिट झारखंड यूनिट के द्वारा तरहसी प्रखंड के विभीन्न पंचायतों में किया गया था।सोशल आॅडिट यूनिट के बीआरपी विकास कुमार के प्रतिवेदन के आधार पर सोनपुरा पंचायत में मनरेगा के चार योजनाओं सतफेडी से सीडी तक मिट्टी मोरम पथ का निर्माण, नहर से लेकर बड़का करन तक मिट्टी मोरम पथ का निर्माण, रैदका भूइयां के खेत में डोभा का निर्माण व नमनारायण मिस्त्री के खेत में डोभा निर्माण मामले में अनियमितता पाया गया था। कहा गया कि जेसीबी मशीन के द्वारा उक्त योजनाओं में कार्य होने का रिपोर्ट किया गया है। सरकारी नियम में योजनाएं मजदूरों से ही कराने का प्रावधान है। जेसीबी से कार्य कराना वर्जित है। इसके बावजूद पंचायत के एजेंसी मुखिया,पंचायत सचिव, तत्कालीन सोपुरा पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, मेठ ने मनरेगा में जेसीबी से कार्य कराया है। बीडीओ ने कहा कि पलामू डीआरडीए के पत्र के आधार पर मनरेगा कार्यों में अनियमितता पर कार्यवाही की जानी है। बीडीओ ने उक्त लोगों पर थाना में आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज कराया है।