Breaking News

केंद्र सरकार पूंजीपतियों एवं कारपोरेट घरानों को लाभ देने में लगी है : सूर्यपत सिंह

मेदिनीनगर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पांकी अंचल कमेटी की बैठक ग्राम नांदगांव में कामरेड रामजी भूइंया के अध्यक्षता में की गई।बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी गरीबी हटाने के नाम पर सबका साथ सबका विकास का नारा दिया। लेकिन वे अपने कारपोरेट मित्रों और पूंजीपतियों का विकास करने में लगे हुए हैं ।देश में बड़े लोगों की संपत्ति बढ़ती जा रही है, और गरीबों की संपत्ति काटी जा रही है। भाकपा जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि पांकी अंचल के करार पंचायत अंतर्गत ग्राम नादगाद विकास से कोसों दूर है। करार पंचायत में सरकार आपके द्वार कैंप लगा लेकिन उस कैंप में किसी व्यक्ति का वृद्धावस्था पेंशन नहीं बना। विकलांग पेंशन नहीं बना। ग्राम नादगाद के विकलांग युवक जोगिंदर भूइंया जो एक पैर से विकलांग है। उसका पेंशन भी नही बना। स्थानीय लोगों ने कहा कि करार पंचायत में लगा कैंप में पांकी ब्लॉक के दलाल उमेश राम के द्वारा विधवा विकलांग एवं वृद्धा पेंशन सहित अन्य फार्म को फाड़ कर बैग में ले जाकर फेंक दिया गया। ऐसे कईएक दलाल पैसा उगाही करने के लिए पांकी प्रखंड कार्यालय में वीडियो के माध्यम से रखा गया है। वहीं सरकार के द्वारा लागू पेट्रोल की सब्सिडी का लाभ ग्रामीण इलाकों में गरीबों को नहीं मिल पा रहा है।उन्होंने कहा कि किसी के नाम से लाइसेंस नहीं है, तो किसी के नाम से मोटरसाइकिल नहीं है। ऐसी परिस्थिति में यह योजना बिचौलियों और अमीर लोगों तक ही सीमित रह जाएगी। बैठक में गनौरी भुइयां, राजदेव भूइंया, झबरी देवी,लिला देवी, सबिता देवी,इंदु देवी, बिफन भूइंया, सकेंद्र भुइयां, सुनील भूइंया, ब्रिछ मोची, पचु भुइयां,कलपू मोची,किशुन मोची, होगा देवी , सुनील भूइंया, रामचंद्र भूइंया, रेखा देवी, किस्मतया देवी, बिगन भूइंया सहित कई लोग उपस्थित थे। अंत में सर्वसम्मति से गनौरी भूइंया को शाखा सचिव एवं सकेंद्र भूइंया को सहायक सचिव बनाया गया।