Breaking News

मूलवासी सदान मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया

कहा, रघुवर दास माफी मागें

रांची। मूलवासी सदान मोर्चा की ओर से आज रातु में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास का पुतला दहन किया गया । ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने झारखंड में पेसा कानून को पुरी तरह से लागू करने की मांग झारखण्ड सरकार से की है । इससे मूलवासी सदान मर्माहत हैं । पुतला दहन के बाद अपने सम्बोधन में मोर्चा के महासचिव विशाल कुमार साहू ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को या नहीं भूलना चाहिए कि 65%मूलवासी सदानों का साथ न मिला होता तो वे कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाते और आगे भी मूलवासी सदानों का साथ मिलेगा तभी वे मुख्यमंत्री झारखंड का बन पाएंगे। उन्होंने कहा कि रघुवर दास अपने बयान को वापस लें और मूलवासी सदानों से माफी मांगें। नितेश तिवारी ने कहा कि रघुवर दास पूर्व मुख्यमंत्री हैं झारखंड की वास्तविकता को उन्हें समझना चाहिए । निसार खान ने कहा कि सदानों को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और राज्य की सरकारों ने हमेशा से अनदेखी कर रहे है। उन्होंने कहा मूलवासी सदान जिस दिन आक्रोशित हो गए उस दिन इन राजनेताओं को पता चल जाएगा।राजु पासवान ने कहा झारखण्ड मूलवासी सदानों के आन्दोलन से मिला और आज राज्य में बनने वाली सभी सरकारों और राजनीतिक दलों के द्वारा सदानों की घोर उपेक्षा की जा रही है । हमारे सभी अधिकार को छीना जा रहा है। अब हम बर्दाश्त नहीं करेगें। विवेक कुमार ने कहा कि झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सबसे पहले 113 प्रखंडों के पंचायतों में सदानों को मुखिया प्रमुख जिला परिषद अध्यक्ष बनने से वंचित किया साथ ही पिछड़ों की 27% आरक्षण को घटाकर 14% कर दिया और 7 जिलों में पिछड़ों के आरक्षण को सुन्य कर दिया जबकि मूलवासी सदानों के समर्थन के बिना झारखण्ड में भाजपा की सरकार कभी बन नहीं सकती है। पुतला दहन में मोर्चा के आशिफ खान, रंजीत साहु, राहुल कुमार, रोहित कुमार, लाल कुमार,भरत साहु मुरारी गुप्ता, इस्तियाक खान, मंटू साहु मोहित कुमार आदि शामिल थे।