Breaking News

रामगढ़ : घरेलू विवाद में पति ने गला घोंंटकर की पत्नी की हत्या

पति ने खुद को किया पुलिस के हवाले

मामला कुजू ओपी क्षेत्र का

कुजू(रामगढ़)। जिला के कुजू ओपी क्षेत्र में लगातार घटनाएं,दुर्घटनाएं और हत्याएं हो रही है। आज इस क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में सामने आया है। कुजू ओपी क्षेत्र के करमा स्थित बनिया टोला निवासी ने घरेलू कलह के दौरान रविवार सुबह करीब 8:30 बजे अपनी पत्नी की निर्ममता से गला घोट कर मार डाला। हत्या के बाद कमरे में ताला लगा कर खुद कुजू ओपी पहुंच कर अपने को पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही कुजू ओपी प्रभारी अवधेश कुमार सदल बल घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया। सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए एसडीपीओ रामगढ़ किशोर कुमार रजक, मांडू इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता, अनि उमेश शर्मा मौके पर पहुंचकर हत्या की पड़ताल की।

जानकारी के अनुसार करमा निवासी मुकेश कुमार गुप्ता (27 वर्ष) एवं उसकी पत्नी शिम्पी रानी (21 वर्ष) की शादी करीब 3 वर्ष पूर्व हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही दोनों में आपसी तनाव, मारपीट एवं प्रताड़ना लगातार जारी था। इसको लेकर शनिवार को ही रामगढ़ महिला थाने में दोनों पक्षों में समझौता कराया गया था। समझौते के करीब 20 घंटे बाद ही मुकेश ने पत्नी का गला घोट कर मार डाला।