वेस्ट बोकारो : घाटो में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्थानीय अमर नगर में अवस्थित शीतला माता मंदिर के बगल में सन्त पीटर्स स्कूल में कोरोना प्रोटोकॉल को मद्देनजर माता विद्या की देवी मां वीणावादिनी का पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर मां सरस्वती की पूजा पूरे भक्तिभाव से किया। पूजा के उपरांत अपने दोस्तों को अबीर गुलाल लगा कर गले मिल एक दूसरे को बधाई दी। वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय हो रहा गया।बसंत पंचमी के मौके पर पूरे संत पीटर्स स्कूल में साज-सच्चा की गई थी। पंडाल बना कर सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा की गई। पूजा पंडालों में स्थापित मां सरस्वती के दर्शन एवं प्रसाद ग्रहण करने का सिलसिला दिनभर चला। स्कूली छात्र समेत शिक्षक इसमें व्यस्त दिखे। वहीँ संत पीटर्स की प्रधानाध्यापिका जानकी राव वहाँ उपस्थित शिक्षकों व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि माता की पूजा सफल बनाने में शिक्षक व छात्रों का अमूल्य योगदान रहा। कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन क्लास होने की वजह से छात्र स्कूल भी नही आ रहे। माता की पूजा के कारण सभी छात्र स्कूल में आये। इस पूजा को सफल बनाने में छात्र नीरज वर्मा, अमरजीत, रोहित व अन्य छात्रों का अहम योगदान रहा। पूजा में उपस्थित शिक्षक सीमा गुप्ता, निर्मला देवी, राखी देवी, खुशबू कुमारी, संजय सर, तिलेश्वर सर व आदि शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे