Breaking News

बिजली का तार गिरने से एक की मौत, परिजनों ने मुआवजे की राशि की मांग

बरही/हजारीबाग। बरही प्रखंड के कारीमाटी  गांव में बिजली का तार गिरने  से कारीमाटी निवासी प्रकाश यादव पिता जानकी यादव की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई।दो माह पूर्व हीं पहुचे थे।अपने गांव सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव,पंचायत मुखिया सहित परिजनों ने इस संदर्भ में सहायक विद्युत अभियंता अवर प्रमंडल चौपारण को मुआवजे की राशि के लिए दावा किया। अपने दावे में मुआवजे की राशि 400000 भुगतान करने की बात कही जिसे विभाग ने नियम संगत तरीके से भुगतान कराने का आश्वासन दिया।साथ ही मृतक के पुत्र को विभाग में प्रपत्र वितरण का कार्य देने की मांग की गई।

इस संदर्भ में सहायक विद्युत अभियंता अवर प्रमंडल चौपारण ने आवश्यक राशि उपलब्ध कराने की बात कही एवं पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।पूर्व में भी इस गांव में चार बड़ी घटना घट चुकी है। जिसमे घर सहित कई मवेशियों के बिधुत प्रवाहित तार के चपेट में आने से मौत हो चुकी है।अधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत की निपटारा करने का अस्वासन ग्रामीणों को दिया ।

Check Also

पूर्व रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष सुधीर यादव पिक्कू की माता का निधन

🔊 Listen to this 67 वर्षिय सावित्री देवी लंबे समय से बीमार चल रही थी …