उरीमारी : जूनियर एकता महिला क्लब के तत्वावधान में उरीमारी चेक पोस्ट काॅलोनी स्थित पानी टंकी के समीप सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कमेटी एवं आसपास के कई लोगों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया मौके पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव, पोटंगा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चरका करमाली, सीताराम किस्कू, राजू पासवान, दीपक यादव, विनय चौहान, विनोद मुंडा, अनिल सिंह, अमन टेटे, शुभम कुमार, रोनित गंझू, दीपक मेहता, आकाश कुमार, सरिता प्रसाद उर्फ पायल, सरोज देवी, पन्ना सिंह, सुलेखा देवी, सुनीता देवी, सावित्री देवी, सविता चौहान, ललिता देवी, अनिशा वास्के, रीना गंझू, भावना सिंह, अरुण कुमार, प्रतिमा गिरी, अमित चौहान, अर्चना देवी, रेखा देवी, धर्मवीर सहित कई लोग मौजूद थे।