उरीमारी : सयाल दक्षिणी पंचायत सचिवालय में जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 80 ग्रामीणों को टीका लगाया गया। जिसमे 15 से 18 आयु के 40 एवं 40 ग्रामीणों को कोविशिल्ड का टीका लगाया गया। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि जगदीश साव द्वारा पंचायत के सभी ग्रामीणों को बिना किसी अफवाह एवं भय से मुक्त होकर कोरोना टीका लगवाने की अपील किया गया। सभी ग्रामीण घर में रहे बेवजह बाहर ना निकले। जरूरी काम हो तो घर से बाहर निकलने के पहले मास्क, सेंटाइजर एवं दो गज की दूरी अवश्य बनाए रखें ताकि कोरोना को हराया जा सके। शिविर को सफल बनाने में एएनएम सरिता कुमारी, सहिया मीरा देवी, कंप्यूटर ऑपरेटर अमित सिन्हा, रूबी देवी, मुखिया प्रतिनिधि- जगदीश कुमार साव, वार्ड सदस्य गणेश साव का सराहनीय योगदान रहा।