Breaking News

जामताड़ा जिला के कई क्षेत्रों से बालू का चल रहा अवैध कारोबार

  • नदी से बालू उठाव के दौरान ट्रैक्टर ने पलटी मारी
  • चालक की दबकर हुई मौत

जामताड़ा। बालू लदे एक ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चालक नदी से बालू लेकर उठ रहा था। तभी ट्रैक्टर पलटी मार दी। जिससे चालक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना बीती रात की है। जामताड़ा थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के अजय नदी से बालू की चोरी में यह घटना घटी। चालक गगोपालपुर पंचायत के कदमपाड़ा गांव का रहने वाला है।ग्रामीणों ने कहा कि बीती रात को मालिक के कहने पर नदी में बालू उठाव करने गए थे। बालू लेकर लौट रहा था तभी ट्रेक्टर पलटी मार दी और चालक शिवसर सोरेन की मौत हो गई। रात में ही किसी प्रकार शव को निकालकर परिजनों को सौप दिया। मामला को रफ दफा करने का भी प्रयास जारी था। लेकिन मामला पुलिस प्रशासन तक पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई।

इस घटना से बालू चोरी की पोल खुली

इस घटना से जिले में अवैध बालू का तस्करी की भी पोल खुली। एनजीटी की रोक के बाद भी जिले के सभी प्रखंडों में अवैध रूप से बालू की चोरी हो रही है। साथ ही लाइसेंस के आड़ में भी जिले के अजय नदी का बालू ब8हर भेजा जा रहा है। इसमें खनन विभाग की भी मिलीभगत से इनकार नही किया जा सकता है।

रोजाना जिले से बड़ी गाड़ियों से बालू जाता बिहार

ग्रामीणों ने बताया कि जिस प्रकार से अजय नदी के बालू की तस्करी हो रही है, वो दिन दूर नही जब नदी से बालू ही समाप्त हो जाएगा। स्टॉकिस्ट लाइसेंस के आड़ में यह कारोबार जिले में काफी फल फूल रहा है।

गरीब को नही मिल रहा बालू

एनजीटी की रोक 15 अक्टूबर तक लगी है। इसलिए नदी से बालू उठाव पर रोक है। लेकिन स्टॉकिस्ट लाइसेंस के आड़ में रात के अंधेरे में बालू का उठाव खूब होता है। बालू का डंपिंग भी नदी किनारे ही होता है। इसलिए रात को नदी में भी मशीन से बालू उठाव की बात सूत्र द्वारा बताया जाता है।

जिले में बालू पासिंग की वर्चस्व की लड़ाई भी देखी गई

बता दें की कुछ दिन पहले जिले में बालू पासिंग को लेकर वर्चस्व की लड़ाई भी चली। एक बड़े कारोबारी ने अपनी वर्चस्वता को दिखाते हुए दूसरे कारोबारी की 21 बालू गाड़ी को पकड़ा दी। पुलिस ने बड़े कारोबारी के इशारे पर मामला भी दर्ज की। लेकिन ठीक कुछ ही दिन बाद बड़े कारोबारी की दूसरी व्यवसाय पर भी छापेमारी करवा दी। जिससे पूरे राज्य में कारोबारी की कारोबार पर छापा पड़ी। सूत्र के अनुसार दोनो कारोबारी में सुलह होने पर फिर से जिले के बालू बिहार भेजे जा रहे हैं।

Check Also

फ़सीनो स्कूटर की ख़रीद पर ₹ पाँच हजार से ज़्यादा का महाफ़ायदा बम्पर ऑफ़र

🔊 Listen to this रामगढ़। यामाहा मोटर इंडिया के अधिकृत शोरूम शिवम बाइक्स में चल …